वैशाली में बेख़ौफ़ अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटे 6 लाख के गहने, इलाके में मचा हड़कंप

वैशाली में बेख़ौफ़ अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटे 6 लाख के गहने, इलाके में मचा हड़कंप

VAISHALI : वैशाली में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के मुंशी चौक स्थित पीएफ ज्वेलर्स की बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की हथियारबंद तीन अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान उन्होंने हथियार के बल पर 100 ग्राम सोने का आभूषण, चार किलो चांदी का आभूषण और 15 हजार नगद लूट लिया है। 

दुकान में लूट के बाद अपराधी आराम से चलते बने। दुकानदार के मुताबिक लगभग छः लाख की लूट हुई है। वहीँ घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है। वहीँ घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट