बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर संचालन करनेवाली महिला की चाकू मारकर की हत्या

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर संचालन करनेवाली महिला की चाकू मारकर की हत्या

NAWADA : बड़ी खबर नवादा नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने ब्यूटी पार्लर का संचालन करनेवाली महिला की हत्या कर दी है। मृत महिला की पहचान श्वेता कुमारी के रूप में की गई है। दिनदहाड़े हुई हत्या के इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

घटना नगर थाना के सुदामा नगर की बताई जा रही है। जहां मृतका का ब्यूटी पार्लर था। इसी ब्यूटी पार्लर में वह बैठी हुई थी। जहां आज कुछ अपराधी पहुंच गए और पार्लर के अंदर  ही महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। हालांकि हत्या के कारणों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। 


Editor's Picks