बांका में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट, लाखों के जेवरात और नगदी कुछ मिनट में लूटकर फरार

बांका में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट, लाखों के जेवरात और नगदी कुछ मिनट में लूटकर फरार

BANKA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बांका का है। जहांं दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दिनदहाड़े घटित घटना को लेकर कारोबारी में दहशत फैला हुआ है।

दरअसल, मामला बांका के बाराहाट मुख्य बाजार का है। जहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार की नोंक पर महाजनी करने वाले व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी रमेश प्रसाद चौधरी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाबत व्यवसायी ने बताया कि दुकान में हम अपना काम कर रहे थे। इसी बीच तीन अज्ञात घुस आये और हथियार दिखाकर एक किलो चांदी के जेवरात,कुछ सोना और 50 हज़ार नकदी लेकर फरार हो गए।

लूट घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है। लूट की घटना के पास के दुकानों का बाराहाट पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि कोई सुराग मिल सके।


बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट

Editor's Picks