पटना में चलती ट्रक में लगी आग, बीच सड़क पर धू-धूकर जलकर खाक हुआ ट्रक, मची अफरातफरी
पटना. चलती हुई ट्रक में आग लगने से शुक्रवार को अफरातफरी मच गई. आग लगने के कारण पूरा का पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया है। ट्रक में आग लगने की यह घटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी के पास की है जहां सुबह सुबह गिट्टी से लदा हुआ एक ट्रक रोड पर बने डिवाइडर से टकरा गया. इस दौरान घर्षण से ट्रक में आग लग गयी।
देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया जिसके बाद ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक में जैसे ही आग लगी सड़क किनारे मौजूद दुकानदारों ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए हर जतन किया लेकिन आग तब तक बिकराल रूप ले चुका था. ट्रक पूरी तरह खाक हो गया.
हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर औऱ खलासी किसी तरह से जान बचाने में कामयाब रहे।पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी है जिसके बाद फायर पुलिस को सूचना दी गयी है।
रजनीश यादव की रिपोर्ट