झारखंड के लातेहार में करंट लगने से पांच कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, तीन झुलसे
झारखंड- लातेहार में दर्दनाक हादसा हुआ है. लातेहार जिले में करंट की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया. तेज वोल्टेज वाला तार उनके वाहन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए.
रांची-चतरा एनएच-22 पर बालूमाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक वैन हाईटेंशन बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके बाद ये हादसा हुआ.
तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हादसे में मरने वाले लोगों की जानकारी दी है. मरने वाले लोगों की पहचान रंगेली कुमारी , अंजली कुमारी , सविता देवी शांति देवी और पिकअप ड्राइवर दिलीप उरांव के रूप में हुई है.
हादसे में चरकू यादव, हनेश यादव, और रीना कुमारी झुलस गई हैं. सभी लोग भैंसादोन गांव के रहने वाले हैं.