कटिहार में बाढ़ जैसे हालात! कोसी के कोप से लोग परेशान, गंगा भी उफान पर

कटिहार जिले में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. कटिहार में बाढ़ के दस्तक के साथ ही अमदाबाद प्रखंड के निचले इलाके में पानी फैलने से जनजीवन प्रभावित है. इस बीच 2022 में प्रखंड मुख्यालय से गोलाघाट तक जो सड़क बना था वह पहले ही महज 2 से 3 महीना के बाद कट चुका है. ऐसे में गोलाघाट से प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए सड़क संपर्क काटने से लोग परेशान हैं. नाव की व्यवस्था नहीं रहने से रोजमर्रा की काम निपटाना में लोगों को परेशानी हो रहा है. फसल बर्बाद होने से किसान मायुस हैं.
कोसी और महानंदा के साथ ही गंगा और बूढ़ी गंडक भी उफान पर है। कटिहार में गंगा चेतावनी व खतरे के निशान के बीच बह रही है.खेत तथा बहियार डूब जाने से पशुपालकों को पशु चारे की व्यवस्था करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. गंगा और कोसी में आई बाढ़ के चलते उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुमटी टोला, मध्य विद्यालय बाघमारा, प्राथमिक विद्यालय गोबराही दीयरा तथा प्राथमिक विद्यालय मैहर मियां टोला में पानी प्रवेश कर गया है.
महानंदा, कनकई आदि सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, लेकिन सभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.