बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से शिवहर में बाढ़ के हालात, कटाव से लोगो में दहशत, SDM कर रहे है कैम्प

बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से शिवहर में बाढ़ के हालात, कटाव से लोगो में दहशत,  SDM कर रहे है कैम्प

शिवहर :बिहार में मानसून की बारिश शुरू होते ही बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. बताया जा रहा है कि नेपाल में हुई जबरदस्त बारिश के कारण बागमती उफान पर है. इसके कारण शिवहर के मोहारी  में तेजी से कटाव हो रहा है. कटाव के कारण दर्जन भर गांव पर संकट मंडराने लगा है. 

अलग-अलग स्थानों पर कटाव रोकने के लिए फल्ड कंट्रोल द्वारा बोरी का बंडाल बनाया जा रहा है लेकिन बागमती की धारा के सामने वह टीक नहीं पा रहा है. विभाग के द्वारा कटावरोधी कार्य जारी है. मगर, स्थानीय ग्रामीण इससे नाखुश हैं.इसी क्रम मे शिवहर मोहारी बागमती तटबंध और गांव पर बागमती नदी के कटाव से मंडराया खतरा खतरे को देखते हुए कटाव रोकने के लिए बोरे मे मिट्टी और बालू डालकर असफल प्रयास जारी है।

बता दिया जाए लगातार बागमती नदी तेज कटाव कर रही है.तटबंध के काफ़ी करीब बागमती नदी पहुंच चुकी है, इधर डीएम पंकज कुमार, एसपी अनंत कुमार राय,एसडीम अविनाश कुणाल लगातार कटाव स्थल पर कैम्प कर रहे है,अगर कटाव नहीं रुका तो शिवहर जिला मुख्यालय समेत दर्जनों गांव होंगे प्रभावित होगा.

बागमती प्रमंडल के चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया की कटाव रोकने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks