कटिहार में पहली बार यदुवंशी सेना ने जन्माष्टमी के मौके पर शोभा यात्रा का किया आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
KATIHAR : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कटिहार यदुवंशी सेना द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा हवाई अड्डा चौक से निकलकर शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहे होते हुए हृदयगंज में समाप्त हुआ। पहली बार कटिहार में यदुवंशी सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृष्ण भक्तों ने भाग लिया।
यदुवंशी सेना के अध्यक्ष धनंजय यादव ने कहा की हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू शामिल होंगे। उन्होंने कहा की इसके लिए अब पूरी तैयारी की जाएगी। साथ ही गाजे बाजे का भी प्रबंध किया जायेगा।
बताते चलें की 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हर जगह का माहौल कृष्ण भक्तिमय से रमा हुआ है। जब जब असुरों के अत्याचार बढ़े हैं, तब तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर भक्तों की रक्षा कर सत्य और धर्म की स्थापना की है। भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि को कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में भगवान कृष्ण ने अवतार लिया था। इसलिए इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी या जन्माष्टमी का पर्व मनाते हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट