शिवहर में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तेजस्वी पर किया पलटवार, कहा जरुरत पड़ने पर पुतिन और ट्रंप भी लगाते हैं पीएम मोदी से गुहार

शिवहर में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तेजस्वी पर किया पलटवार, कहा जरुरत पड़ने पर पुतिन और ट्रंप भी लगाते हैं पीएम मोदी से गुहार

SHEOHAR : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह का शिवहर में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान जारी है. इस दौरान नगर परिषद के सभापति राजन नन्दन सिंह के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे. 

इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि काफी मुश्किल से बिहार से जंगल राज से छुटकारा मिला है. सभी लोग मिलकर मोदी जी के नेतृत्व में शिवहर समेत बिहार के सभी सीट पर जीत का परचम लहराये, इस दौरान उन्होंने खासकर व्यवसायियों से मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. साथ ही कहा कि शिवहर समेत सभी जगह पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. 

पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प या पुतिन साहब ज़ब मदद की जरूरत होती है,तो नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते है. मोदी खुद ही ताकतवर है. उनको किसी की मदद की क्या जरूरत है. सिंह ने कहा की पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव हताश हो चुके हैं और वह जान रहे हैं कि बिहार में उनकी बहुत बड़ी हार होने वाली है. जिस वजह से और 4 तारीख के बाद तो वह दिखेंगे भी नहीं. 29- 30 मई तक जो प्रचार प्रसार चल रही है. तभी तक वह दिख रहा है. उसके बाद वह प्रतिक्रिया देंगे भी नहीं.  

आखिर में उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं कोई लड़ाई नहीं है. बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए जीत रही है. आप सभी लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है और NDA उम्मीदवार लवली आनंद को जीत दिलाना है. मौक़े पर पूर्व सांसद आनंद मोहन, पूर्व विधायक सरफुदीन, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, वार्ड पार्षद प्रशांत नंदन सिंह, जदयू नेता सुमित कुमार दीपू, पूर्व मुखिया दिग्विजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks