मुजफ्फरपुर में नाव हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, कहा पुल बनवाने की करेंगे करेंगे कोशिश

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी गायघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना का जिम्मेदार सरकार और जनप्रतिनिधियों को बताया। पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद सहनी ने उन्हें ढांढस बंधाया।

इस दौरान पिंटू सहनी के घर पहुंचे सहनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इससे पहले भी इस इलाके में नाव हादसे हुए थे। अगर उस समय ही उपाय किया जाता तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि पुल बनवाना सरकार का काम है, इसे कोई नकार नहीं सकता। 

उन्होंने कहा की इसके लिए विधायक और सांसद को भी प्रयास करना चाहिए था। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अपनी क्षमता के अनुसार यहां पुल बनवाने के लिए कोशिश करेंगे। 

वीआईपी नेता ने एक  प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी चुनाव लड़ने की बात करने हम यहां नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर हमारे दिल के काफी नजदीक रहा है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि मुझे नेता बनाने में यहां के लोगों का काफी योगदान रहा है। इस कारण वे यहां की समस्या के समाधान को लेकर वे जरूर कोशिश करेंगे।

देबांशु प्रभात की रिपोर्ट