पूर्व सांसद आनंद मोहन के भतीजे का रेलवे पटरी के किनारे मिला शव, पिछले तीन दिन से हो रही थी तलाश
SAHARSA : बड़ी खबर सहरसा से सामने आई है। जहां पूर्व सांसद आनंद मोहन के भतीजे निखिल आनंद का शव बरामद किया गया है। बताया गया कि वह पिछले तीन दिन से लापता था और आज उसका शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है। गौरतलब है कि मृतक पूर्व सांसद आनंद मोहन के चचेरे भाई सेवानिवृत्त शिक्षक अजित सिंह का बेटा था।
पुलिस ने बताया कि उसकी उम्र 30 साल थी और पंचगछिया गांव का रहने वाला था। वर्तमान में युवक सहरसा में अपने परिजन के साथ सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर वार्ड नं-31 में रहता था। बताया गया कि निखिल 31 अगस्त से घर से गायब था। उसके गायब होने को लेकर परिजन ने सदर थाना में सोमवार को आवेदन भी दिया था।
हालांकि युवक का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह 10 बजकर 30 मिनट पर रेल पटरी क्रॉस करते नजर आ रहा है। ट्रेन भी क्रॉस कर रही है। उसी दौरान युवक के हादसे का शिकार होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।