सीतामढ़ी के कोआही में 4 बच्चों के अपहरण की खबर, स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम!

SITAMARHI: इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है। बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के कोआही चौक के पास से 4 बच्चों का अपहरण कर लिया गया है। स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की घटना है।

अपहरण की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क एनएच 77 को कोआही के पास जाम कर दिया है।

बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची महिंदवारा ओपी के पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम को खदेड़ दिया है।   

महिंदवारा के लरकनिया से चार बच्चों के अपहरण की खबर के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। मौके पर सीतामढ़ी के डीएम और एसपी पहुंच गए हैं।