गैंगरेप वीडियो वायरल मामला: आरोपित 4 लफंगों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

PATNA : वायरल गैंगरेप के एक वीडियो मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने आखिरकार पीड़िता को खोज निकाला है। उन चार लफंगों की भी शिनाख्त हो गई है जिन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया था। यह वारदात नौबतपुर के नारायणपुर में हुई थी। चारों आरोपी नौबतपुर के रहने वाले हैं। पीड़िता जहानाबाद की रहने वाली है। वह अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार के यहां नौबतपुर आई थी। अस्मत लूटने के बाद उनमें एक आरोपी ने घटना का वीडियो बनाया था जिसे बाद में उसने वायरल कर दिया।
इसके बाद जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने मामले की जांच की। शुरू में पुलिस को
लगा कि यह घटना गया के किसी इलाके की है। इसलिए गया के कोतवाली थाने में जीरो
एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने
पीड़िता का 164
का बयान कराने के साथ ही
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भी अभियान शुरू कर दिया है। इस मामले
में पटना के एसएसपी ने बताया कि केस की जांच चल रही है और फिलहाल अनुसंधान के लिहाज
से ज्यादा बोलना उचित नही होगा। गैंगरेप
का वीडियो वायरल करने के मामले में गया पुलिस ने केस दर्ज किया था। गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने अज्ञात युवकों की पहचान करने
के लिए जिले के सभी थानों को फोटो भेज दिया था। पुलिस ने इस काम में हवलदारों और चौकीदारों की भी मदद ली जा
रही थी। वीडियो में मगही भाषा बोली जा रही थी
जो कि बिहार के मगध क्षेत्र यानी जहानाबाद, गया ,औरंगाबाद और अरवल में बोली जाने वाली
भाषा है।