भागलपुर में घर से बाहर जाने के बहाने प्रेमी के साथ फरार हुई युवती, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
BHAGALPUR : भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के बंसीटिकर से 29 नवंबर को शादी के नियत से एक नाबालिग युवती का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। उक्त युवती के मां ने अपहरण करने का आरोप गांव के ही सागर कुमार नामक शख्स पर आरोप लगाया है। जिसका लिखित शिकायत पुलिस से भी की है।
युवती के मां ने बताया कि युवती यह कहकर के घर से निकली थी कि बगल से आ रही है। लेकिन वापस नहीं लौटी, दूसरे दिन पता चला की शादी की नियत से गांव के ही सागर कुमार ने अपहरण कर लिया है। जिसकी शिकायत लिखित रूप से पुलिस से किया है।
लड़की के परिजनों का मांग है कि लड़की को घर वापस भेज दे। हालाँकि बताया जा रहा है की युवती का पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कड़ी में वह प्रेमी संग फरार हो गयी है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट
Editor's Picks