गोपालगंज पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, चार जिलों के वांटेड हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार, मुखिया की हत्या में था शामिल

गोपालगंज पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, चार जिलों के वांटेड हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार, मुखिया की हत्या में था शामिल

GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरखूआ चीनी मिल के पास एसटीएफ और नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली के ऊपर  गया, औरंगाबाद, सिवान और गोपालगंज में कई मामले दर्ज है। वही पुलिस ने नक्सली के पास से  देसी कट्टा, कारतूस,चरस और चोरी की बाइक बरामद किया है।

दरअसल इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ के पास गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और नगर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास  एक देसी कट्टा, 1.28 किलोग्राम चरस, पांच जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाईक बरामद किया गया है। 

पूछताछ के दौरान यहां पता चला कि गिरफ्तार बदमाश शशिरंजन कुमार उर्फ समीर दांगी है। जो शार्प शूटर और हार्डकोर नक्सली है। समीर दांगी पर औरंगाबाद और गया जिला में तीन नक्सली हमला करने के अलावा यूएपीए एक्ट यानी (आतंकी गतिविधियों) के दो मामले भी है दर्ज। साथ ही जिले के थावे थाना में हत्या के मामले दर्ज है। 

एसडीपीओ ने बताया कि गोपालगंज के फुलगुनी पंचायत के मुखिया मो. कुरैश की हत्या में समीर दांगी ने शूटर की भूमिका निभाई थी। सीवान और गोपालगंज में रहकर अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था और आज  चरस की खरीद-बिक्री करने के लिए हरखू पहुंचा था। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को पनाह देनेवाले और इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं, हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया और फिर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा गया।पुलिस ने उम्मीद जतायी है कि इस नक्सली की गिरफ्तारी से अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।

बता दें कि पिछले साल 2023 में 9 फरवरी को अपराधियों ने फुलगुनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में बसपा नेता रहे नेयाज अहमद को जेल भेजा है। थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई मुखिया की दिनदहाड़े हत्या में सीवान के बड़हरिया का रहने वाले शूटर सद्दाम का नाम आया था। फरार कुख्यात शूटर सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ छापेमारी कर रही है।

REPORT - MANAN AHMAD

Editor's Picks