नशे के खिलाफ गोपालगंज पुलिस की पिछले 10 साल में सबसे बड़ी कार्रवाई, कार में तहखाने से 10 करोड़ से अधिक के चरस को किया जब्त, दो तस्कर भी गिरफ्तार
GOPALGANJ : गोपालगंज पुलिस ने पिछले 10 वर्षों में सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यहां कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार में बने तहखाना से 71 किलो 410 ग्राम में चरस की खेप बरामद की है।। वहीं बरामद चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अंतराष्ट्रीय तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र पतौरा निवासी सुदीश कुमार और पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी मंदीप कुमार के रूप में की गई है। बरामद चरस की कीमत 10 करोड़ के करीब बताई गई है।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा बलथरी चेकपोस्ट पर नियमित वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में तहखाना बनाकर तस्करी के लिए लेकर जा रहे 139 पैकेट में कुल 71 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। बरामद चरस को नेपाल से दिल्ली लेकर जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए चरस को बरामद कर कार को जब्त कर लिया और दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त किए गए चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।बता दें, इसके पहले भी पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट से भारी मात्रा में चरस को जब्त किया था। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्ष में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल, NCB ( Narcotics control Bureau) को मामले की जांच को लेकर सूचित किया गया है।
REPORT - MANAN AHMAD