BIHAR NEWS : ग्रामीणों ने युवक को दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल होने के बाद भी अनजान बनी रही पुलिस

SHEKHPURA : जिले में एक युवक को तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक को ग्रामीण गले में फंदा डाल पूरे गांव में घुमा रहे हैं. जबकि पीछे से बच्चे उसके साथ जानवर सा सलूक कर रहे हैं.
यह वीडियो शेखपुरा के कसार के घुसकुरी गांव का बताया जा रहा है. हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को गांव के ही दबंग व्यक्ति गले में फंदा लगाकर घुमा रहे हैं. जबकि युवक का हाथ भी बांध दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं किया है. जबकि दबंग नेता पर ही यह पूरी वाक्या को अंजाम देने का आरोप लग रहा है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस किस तरह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पर संज्ञान लेती है. हालाँकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की ग्रामीणों ने युवक को ऐसी सजा क्यों दी है.
शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट