हेमंत सोरेन छोड़ेंगे सीएम की कुर्सी, शाम को पत्नी कल्पना सोरेन को चुना जा सकता है झारखंड का मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन छोड़ेंगे सीएम की कुर्सी, शाम को पत्नी कल्पना सोरेन को चुना जा सकता है झारखंड का मुख्यमंत्री

RANCHI : जमीन घोटाले में बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी छोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि आज ही मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ विधायकों के साथ शाम सात बजे एक बार फिर से बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री चुना जा सकता है।

इससे पहले आज सुबह इन सबके बीच हेमंत सरकार ने धायक दल की बैठक बुलाई थी। रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ सभी विकल्पों पर चर्चा की गई थी। जिसमें हेमंत सोरेन के पद छोड़ने पर भी विचार किया गया था। हालांकि बैठक में इस पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में आज ही दोबारा बैठक बुलाई गई है।

बता दें ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद सियासी हलचल बढ़ी हुई है। रांची में मुख्यमंत्री आवास राजभवन व ईडी कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है। ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि ईडी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से अनुमति मांग सकती है।

Editor's Picks