अररिया में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत चार गंभीर रूप से घायल

अररिया. भीषण सड़क हादसे में अररिया में दो लोगों की मौत हो गई. अररिया रानीगंज मुख्य मार्ग के गिदरिया ओवर ब्रिज के पास एक कार रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हार्ड सेंटर रेफर कर दिया गया है

बताया जा रहा है कि कार पूर्णिया से एक बारात से लौट रही थीइसी क्रम में गिदरिया ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई जिसमें घटना हुई है । घटना की सूचना पर आरएस ओपी थाना पुलिस पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है हीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है