सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मंगलवार का दिन?क्या कहते हैं आपके सितारे, ग्रह-नक्षत्र आपके पक्ष में होंगे या बीतेगा कठिन समय, जानिए
पटना- आज मंगलवार को ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश ,सभी राशियों मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का दैनिक भविष्यफल है--
मेष- इमोशन पर कंट्रोल जरुरी है नहीं तो की काम बिगड़ सकते हैं. प्रेम संबंद में भी चुप्पी जरुरी है. व्यापार का काम ठीक चलेगा, भगवान भास्कर को जल दें.
वृष- घर में झगड़ा हो सकता है जिससे मानसिक परेशानी बढ़ सकती है. स्वास्थ्य ठीक रहेगाआमद भी पूर्ववत होती रहेगी. कलह से बचना आपके लिए श्रेयस्कर होगा. काले रंग के सामान का दान करें.
मिथुन- पैसे का आमद बढ़ेगा. कुटुंब का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा . सूर्य देव को को जल अर्पित करें.
कर्क-धन मिल सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.मां भवानी को नमन कर कार्य की शुरुआत करें.
सिंह- धन का आवक बना रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सरकारी स्तर पर सहायता मिल सकती है. सूर्य भगवान को जल देने से कई परेशानियों से मुक्त मिल सकती है.
कन्या- आज मानसिक कलेश बढ़ सकता है. आवक से ज्यादा खर्च होगा. स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरुरी है. तांबे की वस्तु का दान करना आपके लिए अच्छा साबित होगा.
तुला-आय में एकाएक बहुत बढ़ोतरी होगी. यात्रा से लाभ का योग है. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम में सब कुछ प्रेममय होगा. शनिदेव को नमन करते रहें.
वृश्चिक- केस मुकद्दमें में विजय मिलेगी. राजनीतिक लाभ भी आपको मिल सकता है. स्वास्थ्य में उत्तरोतर सुधार होगा. अपने पास अहर्निश पीली वस्तु रखें.
धनु-भाग्य आपका साथ देगा. यात्रा का योग बन रहै है. सभी काम बनते जाएंगे. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. लाल रंग का कोी भी सामान अपने पास रखें.
मकर- आज थोड़ी सी सावधानी बरतनी जरुरी है. परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं है. स्वास्थ्य में भी उतराव बना चढ़ाव रहेगा. मां भवानी को नमन कर कोई कार्य करें.
कुंभ- स्वास्थ उतम रहेगा, पत्नी का हर काम में साथ मिलेगा. नौकरी से भी संतोष मिलेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है . हरे रंग का सामान अपने पास रखें.
मीन- सूर्य देव को जल अर्पित करते रहे, शत्रुओं का आप मान मर्दन करेंगे. शत्रु आपसे पनाह मांगेगा. काम में परेशानी कम होगी. स्वास्थ्य में उतराव चढ़ाव जारी रहेगा. प्रभु का स्मरण करते रहे.