मुजफ्फरपुर में पैतृक सम्पत्ति बेचकर पैसे लाने का पति ने पत्नी पर बनाया दबाव, विरोध करने पर जमकर की मारपीट

MUZAFFARPUR : जिले के औराई थाना क्षेत्र में पैतृक संपत्ति बेचकर रूपये लाने का पति ने अपने पत्नी पर दबाव बनाया। लेकिन पत्नी के द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया तो पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक कलयुगी पति ने अपने पत्नी को संपत्ति के लालच में उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद थाना क्षेत्र के मकसूदपुर निवासी सोफिया परवीन ने थाना में आवेदन देकर अपने पति मो अरमान पर आरोप लगाया है कि मायके से जमीन बेचकर पैसा लाने की बात को नकारने पर मेरे पति व अन्य लोगों ने जमकर मारपीट की है।
वहीँ पैसे के लालच में मेरे पिता ज़फ़र हसन को भी बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता का कहना है कि वह इकलौती संतान है। जिस कारण मेरे पति एवं रिश्तेदार शबीला खातुन द्वारा हमेशा मारपीट किया जाता हैं। ये लोग जबरन जमीन बिक्री करवा कर पैसे लेना चाहते हैं।
पीडिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्नी के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। इधर,थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट