'अगर दसवीं पास कर लेते तो'.....जदयू के नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी के शासन काल पर फिर उठाया सवाल, कहा- आप चरवाहा बनाते थे और हम....
PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। कभी एक साथ सत्ता में रहने वाली राजद जदयू अब के दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग लड़ रहे हैं। इसी कड़ी में जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जोरदार निशाना साधा है। साथ ही उन्होंंने कहा कि अगर लालू यादव यह कर लेते तो उन्हें अभी बदनामी का दंश नहीं सहना पड़ता। दरअसल, जदयू प्रवक्ता ने वीडियो शेयर कर लालू राबड़ी के 15 साल के कार्यकाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, लालू यादव ने अपने शासन काल में लोगों को चरवाहा बनाया वहीं नीतीश कुमार ने सबको इंजीनियर बनाया।
नीरज कुमार ने वीडियो शेयर कर कहा कि, "लालू बाद के तथाकथित स्वर्ण काल में 113 चरवाहा विद्यालय शिक्षण शुल्क प्रतिमाह 4.50 रुपए लेकर चरवाहा बनाया जाता था। और सीएम नीतीश कुमार के शासन काल में 44 पोलिटेक्निक संस्थान खोलकर शैक्षणिक शुल्क मात्र 5 रुपए प्रतिमाह में अभियंता बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, अंतर साफ है आप चरवाहा बनाते थे हम इंजीनियर बनाते है। नीरज कुमार ने लालू यादव को सलाह देते हुए कहा कि, "अगर आप 10वीं पास कर लेते तो नीतीश कुमार के शासनकाल में बने हुए पोलिटेक्निक विद्यालय में नामांकन करवा लेते। तो आज अपमान का दंश नहीं सहना पड़ता और आप भी इंजीनियर कहलाते। नीरज कुमार इन दिनों लालू परिवार पर हमलावर है।
बीते दिन भी नीरज कुमार ने ट्विट कर कहा था कि, सिर्फ पटना में लालू परिवार के पास 43 बीघा जमीन है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वह जो आंकड़ा दिखा रहे हैं वो गलत है तो तेजस्वी यादव मानहानि का मुकदमा दर्ज करें। उन्होंने कहा कि 2024 में सरकार बनने के बाद लालू परिवार की इन सभी जमीनों को जब्त किया जाएगा। जब्त की गई जमीनों पर अनाथालय आश्रम, वृद्धा आश्रम आदि खोला जाएगा। नीरज कुमार ने चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया कि कोई माई का लाल पैदा नहीं लिया जो इस संपत्ति को बचा लेगा।