जानवरों के प्रति अथाह प्रेम, कटिहार के गोस्वामी परिवार का घर बना चिड़ियाघर, बिना पिंजरे के रहते हैं पशु-पक्षी
कटिहार- दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे शब्दों में पिरोना बेहद कठिन है,कहतें है दोस्ती न तो जाति, धर्म देखकर किया जाता है न हीं दोस्तों कि हैसियत देख कर.. बस हो जाता है मगर आज "फ्रेंडशिप डे" के मौके पर कटिहार के एक परिवार के अनोखे दोस्त और उनके दोस्ती की कहानी है.
कटिहार टीवी टावर मोहल्ला के मनोज गोस्वामी की परिवार के सभी सदस्य के पशु पक्षी से गहरे लगाव के कारण लोग उनके घर को चिड़ियाघर कहते हैं, इस घर में हर पशु पक्षी का खास नाम और पहचान है,
बड़ी बात ये है इस घर एक साथ खुले मे डॉग, कैट, रैबिट और पैरोट रहता है और सभी बिना कोई परेशानी के परिवार की सदस्यों के साथ घुल मिल कर रहते है, वही घर के मालकिन रंजीता जी और उनके पुत्र भी इस दोस्ती पर कहते है की आज के युग में जितना वफादार पक्षी और जानवर होता है उतना इंसान नहीं इसलिए हमलोग इनसे इतना प्यार करते है .
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह