औरंगाबाद में बाँझ होने का आरोप लगाकर ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या, परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला
AURANGABAD : औरंगाबाद में आज बच्चा न होने का आरोप लगा कर विवाहिता की हत्या कर देने की मामला प्रकाश में आया है। घटना गोह थाना क्षेत्र के दुल्ला बिगहा गांव की हैं। मृतिका की पहचान उस गांव निवासी महेश शर्मा की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है। घटना को लेकर मृतिका के पिता बारूण थाना क्षेत्र के चुरा ग्राम निवासी रामसकल शर्मा ने अपने पुत्री के सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री की शादी वर्ष 2018 में स्व. तेतर शर्मा के पुत्र महेश शर्मा के साथ पुरी हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। अपने क्षमता के अनुसार लड़का पक्ष के जरूरी मांगों को भी पुरा किया था। परंतु शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए और संतान न होने पर बेटी के साथ अक्सर मारपीट और प्रताड़ित की जाने लगी।
इस संबध में समाज और परिवार की ओर से आपसी समझौता की गई। लेकिन आज अचानक दामाद ने फोन पर सूचना दिया कि आपकी पुत्री की मृत्यु हो चुकी है। जब हम दुल्ला बिगहा गांव पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है और परिवार के सभी सदस्य फरार है। गांव वालों से पता चला कि शव को शमशान घाट पर ले जाया गया है, वहां पहुंचे तो शव को जलाया जा रहा था और परिवार के लोग फरार थे।
इस संबध में उन्होंने महेश शर्मा, राकेश शर्मा और जुगेश शर्मा सहित छह लोगों पर हत्या का आरोपी बताते हुए मामला दर्ज करवाया हैं। इधर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि घटना की सूचना पर मामले की तहकीकात की जा रही हैं, आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएंगी।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट