बेगूसराय में ग्रामीणों ने पशु चोरी के आरोप में की युवक की जमकर पिटाई, पुलिस के किया हवाले
BEGUSARAI : बेगूसराय में भीड़ का क्रूर चेहरा एक बार फिर देखने को मिला है। जहां लोगों ने पशु चोरी के आरोप में एक युवक को घर में घंटों तक बंधक बनाकर जमकर पिटाई किया। इस पिटाई में अरोपी युवक अधमरा हो गया। वहीँ इस पिटाई के बाद मौके पर घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव की है। वहीं आरोपी युवक की पहचान राहतपुर के रहने वाले प्रिंस कुमार के रूप में की गई है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बीती रात तीन की संख्या में आये चोर गाय और भैंस की चोरी कर ले जा रहे थे। तभी लोगों ने एक चोर को मौके वारदात से खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि दो चोर भागने में सफल रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने एक चोर को एक बंद कमरे में बंधक बना दिया और घंटों तक उस चोर की बेहरमी से पिटाई की गई। वहीं आरोपी युवक लगातार लोगों से रहम की भीख मांग रहा था। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने पुलिस के सामने ही आरोपी चोर को जमकर पिटाई कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि पिछले कई महीने से इस इलाके में पशु चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। बीती रात भी चोर पशु चोरी कर भाग रहे थे। तभी लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दो चोर भागने में सफल रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
हालाँकि आरोपी प्रिंस कुमार ने बताया है कि गांव में किसी के साथ झगड़ा हुआ था। उसी झगड़ा से बचने के लिए इस गांव में आकर सोने के लिए आए थे। लेकिन लोगों ने गाय और भैंस चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया और रूम में बंदकर जमकर पिटाई कर दी। वही इस संबंध में लाखों थाना के पुलिस पदाधिकारी बताया है कि पशु चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ कर रखा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट