बेतिया में स्लीपर मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर उपेन्द्र ने विधवा के परिवार को लिया गोद, कहा दो बच्चों की पढ़ाई लिखाई और शादी की लूँगा जिम्मेवारी

बेतिया में स्लीपर मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर उपेन्द्र ने विधवा के परिवार को लिया गोद, कहा दो बच्चों की पढ़ाई लिखाई और शादी की लूँगा जिम्मेवारी

BETTIAH : जिले में स्लीपर मैन के नाम से लोकप्रिय डॉक्टर उपेन्द्र कुमार ने आज लौरिया प्रखंड के बनकटवा गांव के एक निर्धन परिवार मु•श्वेता कुंअर के परिवार को गोद लिया। मु•श्वेता कुंअर के चार पुत्री और दो पुत्र है। इनके पति संंजय कुमार की मौत आज से दस साल पहले हो चुकी है। किसी तरह यह काम कर दो वक्त का खाना का जुगाड़ कर पाती है।

श्वेता कुंवर को सरकार की ओर से लक्ष्मी बाई पेंशन मिलता है जिससे बच्चो की पढाई का काम किसी तरह चल जाता है। वही जब इसकी जानकारी जब डाॅक्टर उपेन्द्र कुमार को मिली तो इन्होने इनके दो बच्चो को गोद लेते हुये कहा की इसका सभी खर्च मै उठाऊगा। पढ़ाई से लेकर शादी तक। 

वही डॉक्टर उपेन्द्र कुमार ने आज इनके सभी बच्चो को पढने लिखने की पठन सामग्री, कपड़ा, बैग का वितरण किया और मु•श्वेता से राखी बंधवाकर अपना बहन भी बनाया। साथ ही कहा की आज से तुम्हे चिंता करने की कोई जरुरत नही है। जो भी तुम्हारी आवश्यकता होगा वह हम पूरा करेंगे। बच्चे भी पठन सामाग्री व पैर में पहनने के लिये स्लीपर पाकर काफी खुश दिखे।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks