बिहार के सासाराम में बुजुर्ग मतदाता ठेला पर बैठकर पहुंचे मतदान केंद्र, युवाओं को दिखाया आईना, कहा- सब लोग आए और अपने-अपने मतों का उपयोग करें

बिहार के सासाराम में बुजुर्ग मतदाता ठेला पर बैठकर पहुंचे मतदान केंद्र,  युवाओं को दिखाया आईना, कहा- सब लोग आए और अपने-अपने मतों का उपयोग करें

सासाराम में सातवें चरण का मतदान जारी है. लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं. वहीं तकिया स्थित मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग मतदाता ठेला पर बैठकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. उसके बाद उसे मतदान केंद्र में व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई. बुजुर्ग मतदाता को मतदान केंद्र पर देखकर लोगों का उत्साह बढ़ गया.

 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता अली हुसैन ने बताया कि वह काफी खुश है. पिछले 40 साल से वह मतदान कर रहे हैं. उनके परिजन उन्हें ठेला पर बैठकर मतदान केंद्र तक लाए हैं. इसके बाद उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है.

 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता अली हुसैन ने  लोगों से अपील की सब लोग आए और अपने-अपने मतों का उपयोग करें.

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Editor's Picks