शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, तीन दोस्त एक साथ भर रहे थे दारु की घूंट, तीसरा होश में आते ही गिरफ्तार
KATIHAR: बिहार के कटिहार में दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। माना जा रहा है कि जहरीली पदार्थ पीने से दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान शेख सद्दाम और अमित कुमार साह के रुर में हुई है। वहीं मोहम्मद बदरुद्दीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों मृतक बैरिया के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि तीनों शराब पीने बैठे थे। घूंट भरते ही तीनों बेहोश हुए और कुछ ही देर में दो की जान चली गई। आशंका है कि शराब जहरीली थी। दो लोगों की मौत की खबर फैलते ही बैरिया पंचायत के चकवा टोला में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मनिहारी एसडीपीओ सह एएसपी मनोज कुमार, व अमदाबाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने होश में आते ही बदरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में तीनों के शराब पीने का पता चला है। मामला संदेहास्पद है। लगता है कि शराब में जहर मिलाने और उसे पीने से दो की मौत हो गई। वैसे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच में मौत की असली वजह का पता चलेगा।
बदरूद्दीन ने पुलिस को बताया कि मृतक अमित की मां ने शराब पीने के लिए दी थी। जैसे ही गिलास में शराब डालकर पीने लगे, सद्दाम और अमित बेहोश होकर गिर गये। इसके बाद वह भी बेहोश हो गया। इधर अमित की मां चंदा देवी ने बदरुद्दीन पर शराब पिलाकर मारने का आरोप लगाया है।