जमुई में रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रही महिला पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर हुई मौत
JAMUI : जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर एक महिला की गोली मारकर की हत्या कर दी है। मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के समीप का है। जहाँ आज देर शाम कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। मृतक महिला की पहचान संजय यादव की पत्नी कारी देवी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। वही इस घटना की सूचना के बाद लक्ष्मीपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि महिला अपने एक रिश्तेदार के साथ बाईक से घर वापस लौट रही थी। तभी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इस महिला की हत्या कर दी। महिला के मौत के बाद लक्ष्मीपुर इलाके में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है की जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन खुद घटनास्थल पर पहुंचे है और बारीकी से जांच कर रहे है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट