मोतिहारी में युवक ने आपसी विवाद में चाकू से गोदकर की पति-पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मोतिहारी में युवक ने आपसी विवाद में चाकू से गोदकर की पति-पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

MOTIHARI : जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में एक युवक ने पट्टीदारी के विवाद में चाकू गोदकर पति -पत्नी की हत्या कर दिया है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी सहित मेहसी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुट गई । वही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है। वही पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है। घटना मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव की बतायी जा रही है।

चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक द्वारा  पति पत्नी को चाकू से गोद कर हत्या कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर कार्रवाई में जुटी है।

उन्होंने कहा की आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान उक्त गांव के बतहु साह 68 वर्ष व उनकी पत्नी मानती देवी 60 के रूप में किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्की साह के रूप में किया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks