मोतिहारी में नियम को ताक पर रखकर चेहतों को पीएम आवास योजना का लाभ देना पड़ा महंगा, निर्वाचन आयोग ने नगर अध्यक्ष को पदमुक्त करते हुए राशि वसूली का दिया निर्देश
मोतिहारी- जिले के मेहसी नगर अध्यक्ष को गरीब असहायों के हकमारी कर अपने चेहते और परिवार के सदस्यों को पीएम आवास योजना का लाभ देना महंगा पड़ा है।शिकायत के जांच के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मेहसी नगर अध्यक्ष को पदमुक्त करते हुए पीएम आवास योजना की राशि रिकवरी का आदेश दिया है ।राज्य निर्वाचन आयोग की कार्रवाई से नियम को ताक पर रखकर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है ।मेहसी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कोमल कुमारी ने नगर अध्यक्ष के पदमुक्त करने का पत्र आने की पुष्टि किया है ।
मोतिहारी के मेहसी नगर पंचायत अध्यक्ष सजदा तब्बसुम को राज्य निर्वाचन आयोग ने पदमुक्त करते हुए अयोग्य करने का निर्देश दिया है ।वही नियम को ताक पर रखकर गरीबों के हक को छीन कर अपने चेहते और परिवार के सदस्यों को पीएम आवास योजना का लाभ देने पर कार्रवाई हुई है ।
गरीबो के हक को छीन कर परिवार के सदस्यों व चेहते को पीएम आवास योजना का लाभ देने की शिकायत के जांच के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई किया है ।मेहसी नगर पंचायत ईओ कोमल कुमारी ने बतायी की देर शाम पत्र आया है ।नगर अध्यक्ष के पदमुक्त करने के आदेश की पुष्टि किया गया।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार