मुंगेर में ड्राईवर के झपकी लेने से सड़क किनारे गड्ढे में गयी बस, बाल बाल बचे यात्री, आक्रोशित दुकानदारों ने की मुआवजे की मांग

मुंगेर में ड्राईवर के झपकी लेने से सड़क किनारे गड्ढे में गयी बस, बाल बाल बचे यात्री, आक्रोशित दुकानदारों ने की मुआवजे की मांग

MUNGER : मुंगेर में आज एक बड़ा हादसा टल गया है। जिसमें दर्जनों लोगों को जान बच गयी है। दरअसल हवेली खड़गपुर -जमुई मुख्य मार्ग पर रामनकाबाद स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप सुबह एक यात्री बस सड़क के किनारे लगे लोहे के बैरियर को तोड़ते हुए सड़क किनारे बने नाले में जा फंसी। 

इस घटना में बस पर सवार यात्री बाल बाल बच गए हैं। इस बस पर श्रद्धालु सवार थे, जो तारापीठ से समस्तीपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में रामनकाबाद स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप बस चालक को झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित हो सड़क किनारे बने नाले में जा फंसी। 

हालाँकि इस हादसे में किसी के हताहत होने कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन इस घटना से सड़क के किनारे बने दुकानों एवं मकानों को जबरदस्त नुकसान हुआ है। जिसको लेकर स्थानीय लोग मुआवजे की मांग कर रहे है। इसके लिए उन्होंने जमकर हंगामा भी किया। 

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट            

Editor's Picks