मुजफ्फरपुर में मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे शख्स से बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

मुजफ्फरपुर में मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे शख्स से बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक सवार अपराधी जब चाहे, जहां चाहे लूट और छिनतई जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालू रोड की है। 

जहाँ वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार जो वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में किराये का मकान लेकर रहते हैं। वह गरीब स्थान मंदिर से रोज की तरह पूजा कर अपने घर को लौट रहे थे। तभी अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने विवेक कुमार का पीछा कर उनका चेन छीन कर आराम से फरार हो गए। 

पूरे मामले को लेकर पीड़ित विवेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन सदर थाने की पुलिस को दिया है। मामले में पूछे जाने पर पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह गरीब स्थान मंदिर से पूजा अर्चना कर अपने घर सदर थाना क्षेत्र के खबरा को आ रहे थे। 

तभी रामदयालू में अपाचे सवार दो अपराधियों ने उन्हे रोक कर उनसे चेन छीन कर फरार हो गए, जो लाखो रुपए का है। जिसके बाद पूरे मामले की लिखित शिकायत उन्होंने सदर थाने की पुलिस से किया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट