पटना में आशीष रंजन उर्फ़ बबलू ने पेश की मेयर पद की दावेदारी, कहा विकास में मामले में पेश करेंगे मिसाल

PATNA : बिहार में कुछ महीनों पहले ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए हैं। जिसके बाद पंचायतों में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने कामकाज करना शुरू कर दिया है। अब आनेवाले कुछ ही दिनों बाद राज्य में नगर निकायों के चुनाव कराये जायेंगे। हालाँकि नगर निकायों के चुनाव को लेकर इस बार नयी व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत अब मेयर और उप मेयर का चुनाव भी आम जनता ही करेगी। 

यानी इस पद के लिए अब चुनाव कराये जायेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों ने अभी से जोर आजमाईश शुरू कर दी है। पटना में आशीष रंजन उर्फ बबलू पांडे ने भी मेयर पद के उम्मीदवारी की दावेदारी पेश की है। बताते चलें की बब्लू पांडे पूर्व जिला परिषद सदस्य है। 

उन्होंने कहा की पटना नगर निगम क्षेत्र में विकास की जरुरत है। उनके मेयर बनने के बाद आम लोगों को साफ़ सुथरी सड़कें, गलियों में रौशनी और लोगों को पीने के पानी जैसी सुविधाओं के साथ शहर के विकास को प्राथमिकता के आधार में रखा जायेगा।