पटना में ऑटोवाले ने अपने गैंग की मदद से यात्री के 50 हजार किए पार, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

PATNA : राजधानी में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है ,टैम्पो लिफ्टर गैंग ने हाल के दिनों में इस इलाके में कई घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती देते नजर आ रहा है। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के  पटना जंक्शन का है, जहां ऑटो चालक द्वारा अपने गैंग के लोगों की मदद से 50 हजार की रकम पार करा दी। मामले में शिकायत के चार दिन बाद भी पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

पटना जंक्शन की घटना

 जहाँ सालिमपुर निवासी धर्मवीर  कुमार सिंह श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में खुसरुपुर से चढ़े और पटना जंक्शन पहुंचे थे पीड़ित की माने तो बीते 14 मार्च को बख्तियारपुर में पद स्थापित किसान सलाहकार धर्मवीर कुमार  ट्रेन से पटना कोल्ड स्टोरेज  मतस्य विभाग में रैक खरीदारी को लेकर पटना जंक्शन आये थे ,जंक्शन से बाहर निकलकर टेम्पो पकड़ने पहुंचे जहाँ टैम्पो लिफ्टर गैंग ने पीड़ित को निशाना बनाते हुए टैम्पो में बिठा लिया ,

सीसीटीवी में कैद हुआ टैम्पो लिफ्टर गैंग

पीड़ित धर्मवीर कुमार की माने तो टैम्पो खाली था जब वो बैठे वही टैम्पो ड्राइवर ने पीछे की सीट पर चार अन्य को बिठा लिया और एक युवक को अपने साथ ड्राइविंग सीट पर बिठा आगे चल दिया   घटना पटना जंक्शन के समीप मस्जिद के पास का है लिहाजा वहाँ लगे सीसीटीवी क़ैमरे में टैम्पो लिफ्टर गैंग की घटना बिठाने के दौरान कैद हुई है।

पीड़ित धर्मवीर कुमार की माने तो उसके जींस के पॉकेट में रखे पचास हजार रूपये की पाकेमारी सफाई से कर ली गई ,वही कुछ दूर आगे जाने के बाद टैम्पो ड्राइवर ने चेकिंग का बहाना बना टैम्पो को रोक पीड़ित को उतार दियाऔर अपने सहयोगी पाकेटमारों के साथ तेजी से फरार हो गया 

थाना से नहीं हुई कार्रवाई,  टैम्पो लिफ्टर  गैंग के निशाने पर कौन होगा अगला शिकार

पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही इस घटना में देखने को मिली, जहाँ 14 मार्च को हुए घटना का  आवेदन एक तरफ थाने से  गुम होने की बात पीड़ित को तीन दिनों बाद थाना पहुँचने पर दी गई। वहीं शनिवार को हुई लापवाही के बाद दर्ज किया गया है जाहिर से बात है राजधानी में शक्रिये टैम्पो लिफटर गैंग के निशाने पर अबतक कोई दुसरा शिकार होने को तैयार बैठा होगा।