पटना में साधु के वेश में ठग रहे तीन लोग पकड़ा गया, पहले स्थानीय लोगों ने जमकर की पिटाई, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना. राजधानी पटना में साधु के वेश में ठगी करने वाला तीन ठगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी रोहतास जिले के रहने वाले हैं। पटना पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। मामला पटना के परसा बाजार इलाके की है।
बताया जाता है कि परसा बाजार के शिव नगर में शिक्षिका सुमन कुमारी के घर साधु के वेश में 3 लोग पहुंचे। तीनों लोगों ने महिला को उनकी परेशानी बता कर उनसे समस्या के निदान करने की बात कही। साधु का वेशभूषा देख शिक्षिका उनके झांसे में आ गए। साधु ने उनसे सोने की चेन और मंगलसूत्र ठग लिया। जब यह तीनों ठग सामान झूला में बांधकर फरार होने लगे तभी महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने तीनों को पकड़ कर जमकर पिटाई की। पिटाई के सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं परसा बाजार थानेदार माशूक अली से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार ठग का नाम चंचल कुमार, डांसर कुमार और रोहित कुमार बताया गया है। जो रोहतास के अमझौर के निवासी हैं। पुलिस ने ठगे गये सामान को भी बरामद कर लिया है।