शिवहर में साइबर अपराधियों ने डीएम को भी नहीं छोड़ा, फोटो की व्हाट्सएप डीपी लगाकर अफसरों से कर रहे रुपयों की मांग
SHEOHAR :शिवहर में साइबर अपराधियों का इतना हौसला इतना बुलंद हो गया है की शिवहर जिला पदाधिकारी का फोटो वाट्स एप पर डीपी लगाकर जिले के विभागीय अफसरों से पैसा मांग रहे है। मोबाइल नंबर के डीपी में जिला पदाधिकारी शिवहर का फोटो लगाकर जिले के अन्य अधिकारी से व्हाट्सएप पर पैसा मांगने का मामला सामने आया है।
इस मामले में जिला पदाधिकारी शिवहर पंकज कुमार ने संज्ञान लिया है। जिला पदाधिकारी ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है। साथ ही इस संबंध में कोई मैसेज तथा कॉल आए तो पुलिस को इसकी तत्काल सूचना देने की बात कही।
जिला प्रशासन की तरफ से सभी को इस विषय में जागरूक करते हुए कहा गया है कि मोबाइल नंबर पर (+94 783671974) जिस पर जिला पदाधिकारी का डीपी लगाकर अन्य अधिकारी से पैसे की मांग की गई है, इससे सावधान रहें।
शिवहर से मनोज की रिपोर्ट