शिवहर में सांसद लवली आनंद ने आवास योजना के तहत 20 लोगों को दिया स्वीकृति पत्र, कहा लाभुकों से की सपनों का घर बनाने की अपील
SHEOHAR : शिवहर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसको लेकर सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। वही आवास योजना के लाभों के बीच स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। उक्त बाते शिवहर समाहरणालय के संवाद कक्ष मे शिवहर सांसद लवली आंनद ने कही।
इस दौरान जिलाधिकारी विवेक कुमार मैत्रेय, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीएम अविनाश कुणाल, नगर सभापति राजनंदन सिंह , स्वच्छता अभियान के विद्यानंद,सहित कई अधिकारी मौजूद थे। सांसद लवली आंनद और जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को स्वच्छ रहने के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है। इसीलिए लोगों से भी हमारा अपील है की सभी अपने-अपने घरों के आगे साफ सफाई करें। जिससे कि हम स्वस्थ रहेंगे तो शहर स्वस्थ रहेगा।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर लोगों को जागरूक किया जाय। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्य और नगर में यह जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी दी गई। सांसद लवली आनंद ने स्वीकृत आवास योजना के तहत 20 लोगों को स्वीकृति कृति पत्र प्रदान किया। साथ ही लाभुको से अपने सपनों का घर हर हाल में बनाने की अपील की।
डीएम मैत्रेय ने कहा कि सभी लाभुक निश्चित रूप से घर बनाएं। जिले में सरकार द्वारा आवास योजना स्वीकृत की गई है। मौके पर सभी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ भी लिया। सांसद लवली आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामना भी दी।
शिवहर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट