इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट नवंबर महीने में , पटना में होगा आयोजन

इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट नवंबर महीने में , पटना में होगा आयोजन

PATNA: ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में नवंबर महीने में इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पटना में किया जायेगा। यह जानकारी ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव नवीन चंद्र ने दी। उन्होंने कहा कि ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा वर्ष 2013 से हर वर्ष इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता रहा है। कोरोना काल में यह टूर्नामेंट बंद हो गया था जो एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है।  

उन्होंने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन व पटना फुटबॉल संघ से इस टूर्नामेंट की संबद्धता कराई जायेगी। तकनीकी सहयोग पटना फुटबॉल संघ का होगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी दी जायेगी। इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फॉर्म नेशनल स्पोट्र्स, दर्पण होटल, लोदीपुर से प्राप्त किया जा सकता है। विशेष जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 7870100025 पर संपर्क कर सकते हैं।

Editor's Picks