नीतीश कैबिनेट की पूर्व मंत्री व JDU की महिला विधायक की दबंगई, बॉडीगार्ड के साथ घर में घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट का आरोप

सीतामढ़ीः पूर्व मंत्री व जदयू की महिला विधायक रंजू गीता और उनके अंगरक्षकों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं।विधायक रंजू गीता के पड़ोस के एक परिवार के महिला-पुरुष और बच्चे फरियाद लेकर डीएम-एसपी के पास पहुंच गए और मदद की गुहार लगाई है।पूरे परिवार ने जदयू विधायक और उनके अँगरक्षकोंं पर घर में घुसकर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि विधायक ने खुद मारा पीटा और अपने बॉडीगार्ड्स से धक्के दिलाकर घर से बाहर कर दिया। विधायक के चार बॉडीगार्ड्स हैं। विधायक ने उनके घरों पर कब्जा कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस परिवार में मकान-जमीन को लेकर अर्से से विवाद चल रहा है।
वहीं जेडीयू विधायक रंजू गीता ने इस के आरोप को सिरे से खारिज किया है।उल्टे विधायक ने अपनी जान को खतरा बताया है और उन्होंने अपने ही सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस बाबत उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया है। विधायक रंजू गीता ने इन पटीदारों से जमीन विवाद में अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
वहीं पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।