मानसी में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर जदयू विधायक संजीव कुमार ने सांसद दिनेश चंद्र यादव का जताया आभार, कहा खगड़ियावासियों को दी बड़ी सौगात

मानसी में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर जदयू विधायक संजीव कुमार ने सांसद दिनेश चंद्र यादव का जताया आभार, कहा खगड़ियावासियों को दी बड़ी सौगात

KHAGARIA : परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के पहल पर राजधानी एक्सप्रेस के मानसी में ठहराव की स्वीकृति मिलने पर आभार जताया है। विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा की मैं खगड़िया की जनता की तरफ से सांसद मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव को राजधानी एक्सप्रेस के मानसी स्टेशन पर टहराव के लिये धन्यवाद देता हूँ।

कहा की आपके अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है। आपने खगड़िया का भी लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था। इसलिए आज भी खगड़िया आपके दिल में बसता हैं। आपने खगड़िया वासी को बहुत बड़ी सौगात दी। इस पुनीत कार्य के लिऐ फिर आपका आभार प्रकट करता।

ज्ञात हो कि सांसद दिनेश चंद्र यादव कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे। मधेपुरा सांसद के इस  महत्वपूर्ण कार्य के लिए जदयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, मुखिया राहुल कुमार, राजीव चौधरी आदि ने आभार व्यक्त किया है। 

Editor's Picks