जदयू के औरंगाबाद जिला उपाध्यक्ष की सर्पदंश से मौत, परिवार में मचा कोहराम
औरंगाबाद- जिला के गोह प्रखंड के हथियारा गांव मे चाय पी रहे जदयू नेता को विषैले सांप ने डंस लिया। इसके बाद जदयू नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान हथियारा गांव निवासी स्व. यमुना सिंह के पुत्र विजय सिंह के रूप मे की गई है। मृतक जदयू के जिला उपाध्यक्ष थे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जदयू नेता के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विजय सिंह अपने घर में चाय पी रहे थे। चाय पीने के बाद कप धोने को लेकर उन्होने जैसे ही मिट्टी उठाई, वैसे ही पास के सुराग से एक सांप निकला और उनके दाहिना हाथ के बीच वाली अंगुली को डस लिया।
इसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी। आनन-फानन में उन्हे लेकर परिजन इलाज के लिए अरवल जिले के सदर अस्पताल अरवल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया है.
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर