स्कूली बच्चों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी, दस बच्चे चोटिल, तीन की हालत गंभीर
BAGHA : बड़ी खबर बगहा के रामनगर से है जहां तकिया से रामनगर जा रही स्कूल जीप बभनौली स्कूल के समीप पलट गई। सोमवार की सुबह करीब साढे आठ बजे 11 छात्रों से भरी जीप पलटी। जिसमें सवार सभी बच्चे जख़्मी हो गए। सभी का रामनगर पीएचसी में भर्ती किया गया। जख्मी छात्रों में तीन की हालत गभीर बनी हुई है।
स्कूल जीप जेपी पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। बताया गया है कि जीप का स्ट्रेइंग फेल होने से चालक ने संतुलन खो दिया है। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को निकाला गया है। मौके पर रामनगर थाना की पुलिस पंहुच कर जांच कर रही है।
Editor's Picks