डॉन के गुर्गे का धमकी वाला वीडियो वायरल, हथियारों के साथ शूट करवाया वीडियो, कहा- बॉस को मैनेज करना ही होगा, देखिए वीडियो

रांची : एक डॉन के गुर्गे का धमकी वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉन का गुर्गा साफ तौर पर कह रहा है काम करना है तो बॉस को मैनेज करना होगा.

जमशेदपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के विशाल सिंह नाम के एक अपराधी का एक वीडियो कोयलांचल में तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.facebook.com/newsfnation/videos/507897053185130/

इस वीडियो में विशाल सिंह अपने हाथ में कार्बाइन और कई हथियार सामने रखकर बोल रहा है कि लातेहार, चतरा और पलामू जिले में कोल परियोजना में काम कर रही कंपनियां बॉस सुजीत सिन्हा से मैनेज करके काम करें नहीं तो काम बंद कर दें. बिना मैनेज किए काम करने पर शिवपुर साइडिंग वाला अंजाम होगा.

चतरा जिले के मगध आम्रपाली सहित लातेहार और पलामू जिले के कोल परियोजना में आउटसोर्सिंग का काम कर रही कंपनियां, कोलियरी में डीओ लगा रही कंपनियां,रोड ट्रांसपोर्ट, रैक ट्रांसपोर्ट को चेतावनी है कि बॉस सुजीत सिन्हा से मैनेज करके काम करें नहीं तो काम बंद कर दें. बिना सुजीत सिन्हा से मैनेज किए काम करने पर शिवपुर साइडिंग वाला अंजाम होगा. बॉस सुजीत सिन्हा का आदेश है.

रांची से कुंदन की रिपोर्ट