Jharkhand News : बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और वेश्यावृत्ति को लेकर ईडी ने कसा शिकंजा, झारखंड में दर्ज हुआ मामला
Jharkhand News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और संदिग्ध घुसपैठ के मामले की जांच के लिए धन शोधन का मामला दर्ज किया है, जिसके परिणामस्वरूप कथित तौर पर काले धन का सृजन हुआ। ईडी ने इस सिलसिले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है, जो झारखंड पुलिस द्वारा जून में राज्य की राजधानी रांची के बरियातू पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।
पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी, जो काम की तलाश में दलालों की मदद से बांग्लादेश से भारत में कथित तौर पर घुसपैठ कर आई थी। इसमें पांच से छह महिलाओं को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था, जिन्हें एक स्थानीय रिसॉर्ट में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस प्राथमिकी में शिकायतकर्ता महिला के हवाले से कहा गया है कि उन्हें ब्यूटी सैलून में नौकरी दिलाने का वादा करके वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से भारत लाया गया था।