Jharkhand Results LIVE: आने लगा झारखंड का जनादेश, रुझानों में JMM+ 33 सीटों पर आगे, जमशेदपुर से सरयू राय पीछे

रांची : झारखंड का जनादेश आने लगा है. शुरूआती रुझानों में JMM 33 सीटों पर आगे चल रही है. शुरूआती रुझानों में बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त मिलते दिख रही है. लेकिन जो रुझान आ रहा है उसके मुताबिक JMM को तेजी बढ़त मिल रही है. जमशेदपुर से सीएम रघुवार दासा पीछे चल रहे हैं.जबकि सरयू राय आगे चल रहे हैं.
झारखंड में फिर रघुवर राज होगा या हेमंत सोरेन को ताज मिलेगा, इसका फैसला आज हो जायेगा। राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आज 23 दिसंबर को आ जाएंगे। इसके साथ ही अलग-अलग सीटों से खड़े 1216 उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा।
सुबह आठ बजे से वोटो की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में जेएमएम गठबंधन का पलड़ा भारी दिख रहा है। अबतक 22 सीटों के रुझान में जेएमएम प्लस 11 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, आजसू समेत कई दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चुनाव परिणाम सूबे की राजनीति के बड़े नाम रघुवर दास, हेमंत सोरेन, रामेश्वर उरांव, बाबूलाल मरांडी और सुदेश महतो का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा।