BIG BREAKING : वैशाली में अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
 
                    VAISHALI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज अपराधियों ने जिले में लूट की घटना को अंजाम दिया है.
घटना सदर थाना के अररा की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सोने चांदी की दुकान में धावा बोला और पीतल के हथियार का भय दिखाकर 200 सोना और 3 किलोग्राम चांदी लूट लिया. इसके साथ ही अपराधियों ने दुकान से 80 हज़ार नकद भी लूट लिया.
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बाइक सवार अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. लूटपाट करने के बाद अपराधी फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    