...तो मन भर गया ? कड़क IAS अफसर के.के. पाठक को CM नीतीश ने 'मद्य निषेध' से किया ट्रांसफऱ, शिक्षा विभाग का बनाया ACS
PATNA: बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफऱ किया गया है. कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिवों को बदला गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. सबसे बड़ी बात यह कि सरकार ने मद्ध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक को स्थानांतरित कर दिया है. विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को ही मद्ध निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग का संपूर्ण प्रभार दे दिया गया है. कड़क अफसर के.के. पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. K.K पाठक बिपार्ड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
लिस्ट देखें..
Editor's Picks