एटीएम से सवा करोड़ रूपये की ठगी मामले में गोपालगंज पहुंची केरल पुलिस, आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

एटीएम से सवा करोड़ रूपये की ठगी मामले में गोपालगंज पहुंची केरल पुलिस, आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेड्स कॉलोनी में केरल और गोपालगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने सवा करोड़ रुपए के एटीएम से फ्राड कर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोपालपुर जौनपुर निवासी अशोक तिवारी के बेटा संदीप तिवारी के रूप में की गई है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पिछले चार माह पहले केरल के कोएटम जिले के को ऑपरेटिव बैंक प्रबंधक द्वारा एटीएम से फ्राड कर 1.25 करोड़ रुपए के ठगी करने के मामले गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कंप्लेन किया गया था। जिसके आधार पर केरल पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर युवक की गिरफ्तार के लिए गोपालगंज पहुंची। इस दौरान नगर थाना और डीआईयू की टीम के सहयोग से संयुक्त रूप से फ्रेंड्स कालोनी में छापामारी की गयी। 

छापामारी के दौरान किराए के मकान में रह रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को केरल पुलिस अपने साथ ले जाने की प्रकिया में जुट गई है। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया एटीएम फ्राड कर 1.25 करोड़ के ठगी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए केरल पुलिस पहुंची थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। 

वही इस संदर्भ में गिरफ्तार अभियुक्त से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट में काम करता है। पिछले एक साल पूर्व  ट्रांसपोर्ट के मालिक द्वारा दस एटीएम कार्ड दिया गया था और पांच लाख रुपया  निकाल कर दूसरे एकाउंट में ट्रासंफर करने की बात कही थी जिसके बाद पैसा निकाल कर ट्रासंफर किया गया। अब बैंक कह रही है कि इसमें एटीएम से फ्राड कर 1.25करोड़ रुपए की ठगी की गई है। जिसके आधार पर मुझे गिरफ्तार किया गया है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks