पांच महीने बाद राजस्थान से पकड़ा गया हत्यारा, पटनासिटी के गुड़ मंडी में हुई थी युवक की हत्या

पांच महीने बाद राजस्थान से पकड़ा गया हत्यारा, पटनासिटी के गुड़ मंडी में हुई थी युवक की हत्या

PATNACITY : पांच महीने पहले बीते साल दिसंबर महीने में गुड़ की मंडी में प्रह्लाद नामक युवक की हत्या आपसी विवाद में कर दी गयी थी जिसके बाद से प्रह्लाद के हत्यारे फरार चल रहे थे,अब उसी हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है औऱ हत्या में शामिल दो हत्यारे को पकड़ लिया गया है। 

हत्या की घटना आलमगंज थाना में घटित हुई थी। मामले में आज सिटी डीएसपी सरथ एस आर ने बताया कि दिसम्बर महीने में प्रहलाद नामक युवक हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद से हत्यारे फरार चल रहे थे। इसी हत्या मामले में एक  अभियुक्त राम कुमार को राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जब्कि दूसरे हत्यारे करण को पटना के खजांची रोड से गिरफ्तार कर लिया है औऱ इस हत्या में शामिल मोटरसाइकिल को वैशाली के जन्दाहा से बरामद कर ली गयी है । इस तरह से मामले का उद्भेदन कर दिया गया।।दोनो हत्यारे पटनासिटी के ही रहनेवाले हैं।

रिपोर्ट - रजनीश

Editor's Picks